super top secret ke bare me kya

smartphone आज हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चूका है|  ये कहना गलत नहीं होगा की smartphone एक computer ही है, जो आज technology ने उसे छोटा रूप देकर हमारी हथेली पे लाकर रख दिया है| computer की तरह ही smartphone में  processor, ram, motherboard इत्यादी लगे होते है| और आजकल मार्केट में डुअल-कोरक्वाड-कोरऑक्टा-कोर जैसे processor वाले फोन आ रहे हैं, mobile processor बनाने वाली चार कंपनी है qualcomm, mediatek, samsung और nvidia



नमस्ते दोस्तों, shouter club में आज मै आपके साथ share करने जा रहा हूँprocessor से जुडी कुछ बाते, तो आइये शुरू करते है|
बहुत से users जब फ़ोन लेने जाते है, तो उनकी दिमाग में ये चार बाते चलती रहती है,  

  1. फ़ोन हैंग करता है की नही, 
  2. फ़ोन गर्म तो नही होगा, 
  3. फोन की बैटरी का बैकअप कैसा होगा|


और  ये तीनो बाते कही न कही फ़ोन के processor के साथ जुडी होती है| बहुत से users नहीं जानते, की ये डुअल-कोरक्वाड-कोरऑक्टा-कोर processor क्या होते है| और उन्हें कौन से proseccor का मोबाइल लेना चाहिए| तो पहले जानते हैं कि प्रोसेसर में कोर क्‍या है 
प्रोसेसर में कोर क्‍या है 

कोर क्या है (what is core)




 अगर आसान भाषा में समझा जाए तो ये समझ लीजिये की कोर,  processor का हाथ होता है, जो processor के काम को करता है, मान लिजिए आप एक processor हो, तो  आपके दोनों हाथ कोर के समान है| आपकी एक हाथ पहली कोर, और दूसरी हाथ दूसरी कोर अब आपके पास दो हाथ है, तो आप दो काम दो हाथ से एक साथ कर सकते है| अब कोई processor क्वाड-कोर होते है तो यहाँ क्वाड का मतलब 4 और कोर उसके का मतलब उसका हाथ है, तो वो चार काम एक साथ कर सकता है| जिससे  थकन भी थोड़ी कम होगी, अब अगर बात की जाए ऑक्टा-कोर की तो उसके आठ हाथ है तो इसका सिधा मतलब है की वो काम जयादा करेगा जल्दी करेगा और कम थकेगा तो कोर processor के हाथ होते है| जो अलग अलग काम को जल्दी करते है, अब आपके फ़ोन में जीतने अधिक कोरे के processor होंगे उतनी जल्दी काम करेगा और कम गर्म होगा| जिससे आपकी बैट्री भी बचेगी|

गीगाहर्टज (GHz)  क्या है



जिस प्रकार कपडे को मीटर में, दूध को लीटर में मापते है| उसी प्रकार प्रोसेसर की शक्ति को (GHz) में मापा जाता है| यानि जो प्रोससेर जितने ज्‍यादा गीगाहर्टज (GHz) का होगा उतनी ही तेजी से गणना करेगा। प्रोससर के अंदर एक प्रकार की घडी होती है वह एक सेकेण्‍ड में जितनी बार घूमती हैयानि गणना करने में जितना समय लेती है| उसे Clock Speed कहते है| और इस घडी की ईकाई को हर्ट्ज(Hz) में मापा जाता है| 1 गीगाहर्टज (GHz) का मतलब होता है, की आपका processor 1 सेकंड में 10 करोड़ बार काम करेगा| 
अब यदि विस्तार में देखे तो-

1 गीगाहर्ट्ज़ = 1000 मेगाहर्ट्ज़ = 1000000 किलोहर्ट्ज =  1000000000 हर्ट्ज

1 मेगाबाइट = 1,000,000 बाईट = 1024 किलाबाइट = 1024 हर्ट्ज

इस प्रकार 1 गीगाहर्टज (GHz) का मतलब 1,000,000,000 हर्ट्ज होता हैइसका मतलब अगर आपके processor पर लिखा है कि वह 2.1 GHz का है तो वह 1 सेकेण्‍ड में 2.11000000000 = 2100000000 किलाेबाइट डाटा की गणना कर सकता है।

 तो गीगाहर्टज (GHz) जितनी अधिक होगी आपका फोन उतना ही अच्छा काम करेगा
अब आप समझ गए होंगे की केवल फ़ोन में अधिक RAM होना जरूरी नहीं है| क्योंकि RAM केवल user के द्वरा दिए गए निर्देशों को अपने पास रखता है| न की उसे process करता है process करने का काम तो आपके processor का है इसलिए फ़ोन खरीदते समय processor का सही चुनाव करना काफी जरूरी है |
 तो आप अपने बजट के अनुसार, कोर (Core) और गीगाहर्टज (GHz) को देखते हुए मोबाइल प्रोसेसर के अनुसार आप अपना स्‍मार्टफोन खरीद सकते हैं।

Shouter club के इस post पढने के लिए आपका धन्यवाद.....🙂

हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Pinterest और Twitter इत्यादि पर share कीजिये. साथ ही साथ हमारे इस blog को subscribe करके अपने इ-मेल पे जाकर उससे verify जरूर कर ले



Categories:
Similar Videos

0 comments: